Important Link
संक्षिप्त परिचय
इस महाविद्यालय का मुख्य ध्येय ऐसी स्वस्थ शिक्षा प्रदान करना है जिसके द्वारा व्यक्ति अपने मन - शरीर तथा बुद्धि का सम्पूर्ण विकास कर सकें इसके अतिरिक्त इसका ध्येय निर्धन छात्रो में विश्व-बन्घुत्व की भावना को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विकसित करना तथा देश की एकता अखण्डता के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए जागरूकता बनाना हैं |तिलेश्वरी देवी महाविद्यालय बलिया जनपद मुख्यालय से लगभग 66 कि0 मी0 दूर दोहरीघाट पम्प नहर पर (किडिहरापुर से मालीपुर के मध्य) स्थित हैं । किडिहरापुर रेलवे स्टेशन के 7 कि० मी० दूर स्थित तिलेश्वरी देवी महाविद्यालय गौरा, पतोई-बलिया छात्र तथा छात्राओं के लिए जनपद का स्नातक स्तरीय महाविद्यालय हैं । इस महाविद्यालय की स्थपना तिथि- 05/10/2004 हैं ये 01/07/2006 से संचालित हैं तब से लेकर आज तक यह महाविद्यालय निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर हैं ।



